Sikar रामगढ़ शेखावाटी कॉलेज में विद्यार्थियों को संविधान की दिलाई शपथ
सीकर न्यूज़ डेस्क, कस्बे के सेठ आरएन रूईया राजकीय महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ.) जेबी खान ने विद्यार्थियों को संविधान की शपथ दिलाई तथा जीवन में भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम संयोजक एवं राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. ज्योति जांगिड़ ने संविधान दिवस के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। डॉ. एसके सक्सेना ने संविधान की विशेषताओं और इसके विभिन्न अनुसूचियों के बारे में बताया। एनसीसी प्रभारी कै. (डॉ.) नवीन कुमार व एनएसएस प्रभारी डॉ. सिकन्दर अली ने भी संविधान निर्माण के बारे में बताया। इस अवसर पर राष्ट्र की एकता व अखंडता विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता हुई।
विद्यार्थियों ने रंगोली बनाकर संविधान के स्वंतत्रता, समानता एवं न्याय के महत्व को दर्शाया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के महेश कुमार स्वामी, शारदा इन्दलिया, डॉ. एसके शर्मा, रमेशकुमार शर्मा, रमेश कुमार कुमावत, अशोक कुमार मिश्रा, सुरेन्द्र कुमार, नन्दकिशोर जांगिड़, अनिल सर्वा, दीपिका जांगिड़ व महाविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे।