Sikar स्कूल के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
सीकर न्यूज़ डेस्क, गोकुलपुरा स्थित मैट्रिक्स हाई स्कूल सीकर में वार्षिकोत्सव सिंफनी के दूसरे दिन करीब 800 विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। संस्था निदेशक राजेंद्र बुरड़क, कुलदीप खीचड़, प्रिंसिपल राजश्री सिहाग एवं महेश कट्टा द्वारा भगवान गणपति के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रदेशों की सभ्यता एवं संस्कृति से संबंधित गानों की प्रस्तुति दी।
संस्था निदेशक कपिल सिंह ढाका ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और उच्च कोटि के बोर्ड परिणामों के बारे में चर्चा की। समारोह में एकेडमिक, स्पोर्ट्स तथा विद्यालय संबंधित अन्य गतिविधियों में टॉपर्स रहे लगभग 60 से अधिक विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में सांसद अमराराम व पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती भी उपस्थित थे। प्रिंसिपल राजश्री सिहाग ने आभार जताया।