Sikar कस्तूरबा सेवा संस्थान में सामाजिक कल्याण सप्ताह का शुभारंभ
Oct 2, 2024, 20:00 IST
सीकर न्यूज़ डेस्क, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के रूप में कस्तूरबा सेवा संस्थान में समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वृद्ध महिलाओं एवं पुरुषों को शॉल, श्रीफल, भगवद्गीता और छड़ी देकर सम्मानित किया गया। विभाग की उप निदेशक प्रियंका पारीक ने बताया की समाज कल्याण सप्ताह 7 अक्टूबर तक अलग-अलग स्थानों पर होगा। मोहन यति महाराज ने जीवन में वृद्ध माता-पिता के महत्व के बारे में बताया।
डॉ. छोटेलाल गढ़वाल व टीम ने जांच कर दवा दी। इस दौरान बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक डॉ. गार्गी शर्मा, कस्तूरबा सेवा संस्थान सचिव सुमित्रा शर्मा, संस्थान की उपसचिव मंजू शर्मा, सदस्य डॉ. रामेश्वर शर्मा सहित संस्था के बच्चे एवं स्टाफ मौजूद रहा।