Aapka Rajasthan

Sikar युवक को घर से बाहर बुलाकर बदमाशों ने की मारपीट, हाथ फ्रैक्चर

 
Sikar युवक को घर से बाहर बुलाकर बदमाशों ने की मारपीट,  हाथ फ्रैक्चर

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर  घर से बाहर बुलाकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है l आरोपियों ने धारदार हथियारों से शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया l जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए l घटना सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र की है l पुलिस को दी रिपोर्ट में भंवरलाल (42) निवासी खेशीसर, सीकर ने बताया कि वह अपने घर पर अपनी पत्नी के साथ बातचीत कर रहा था l इस दौरान तीन-चार लोगों ने उसके घर के बाहर आकर भंवरलाल को आवाज़ लगाई और घर से बाहर आने के लिए कहा l भंवरलाल के घर से बाहर निकलते ही आरोपियों ने भंवरलाल पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया और जमकर मारपीट की l आरोपियों के इस हमले में भंवरलाल का हाथ फैक्चर हो गया और शरीर पर भी काफी चोटें आई l शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए l जिसके बाद भंवरलाल ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया l मामले की जांच फतेहपुर ग्रामीण सीओ रामप्रताप बिश्नोई कर रहे हैं।

विवाहिता की मौत पर पीहर पक्ष ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

सीकर धोद थाना क्षेत्र के गांव गुणाठु में विवाहिता का शव उसके घर में ही फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। इस पर मृतका के पीहर पक्ष ने उसके पति व ससुराल पक्ष पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव ने बताया कि मृतका संजू मीणा थी। जिसका शव उसकी चुन्नी के फंदे से पंखे से लटका हुआ मिला। मृतका के परिजनों ने संजू के पति व उसके ससुराल पक्ष पर उसकी हत्या कर देने का मामला दर्ज कराया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या की

देव गैस गोदाम के पासकिराए के मकान में रहने वालीविवाहिता ने पंखे के हुक से फंदालगाकर अपनी जान दे दी। घटनाके दौरान उसका पति अपनी पंक्चरकी दुकान व बच्चे स्कूल गए हुएथे। बच्चे जब घर लौटे तो मां फंदेसे लटकी मिली। कोतवाली थाने केएएसआई दशरथ सिंह ने बताया किमृतका संतोष देवी प|ी रामलालधानका थी।जिसका शव एसकेअस्पताल की मोर्चरी में रखवायागया है। मंगलवार को उसकापोस्टमार्टम करवाया जाएगा। घटनाकी सूचना मृतका के पीहर पक्ष कोदी गई है। उनके द्वारा रिपोर्ट दर्जकराने के आधार पर मामले कीजांच की जाएगी। परिजनों ने पुलिसको बताया कि संतोष की शादी2005 में हुई थी। महिला मानसिकरूप से कमजोर है, जिसका इलाजभी चल रहा था। पांच दिन पहले हीपीहर से लौटी थी।