Sikar 4.8 करोड़ नामांकन वाले स्वयं पोर्टल पर अब 1515 कोर्स कर सकेंगे निशुल्क

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्वयं पोर्टल पर अब बिना किसी शुल्क के 1515 कोर्स किए जा सकेंगे। यूजीसी ने जनवरी 2025 के एकेडमिक सेमेस्टर में प्रवेश की घोषणा के साथ इन सभी कोर्स की सूची जारी कर दी है। इनमें बुद्धिस्ट, योग और जेंडर एंड वायलेंस सरीखे नए कोर्स भी शामिल किए गए हैं। सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को भी इन निशुल्क शोर्ट सर्टिफिकेट कोर्स के संबंध में ज्यादा से ज्यादा जागरुकता फैलाने को कहा है।
4.8 करोड़ विद्यार्थी ले रहे लाभ
यूजीसी सचिव सुदीप सिंह जैन के अनुसार स्वयं पोर्टल पर 14 हजार 750 कोर्स संचालित हो रहे हैं। इन कोर्सेस में देशभर के 4.8 करोड़ विद्यार्थियों का नामांकन हो चुका हैं, जिनमें से 37 लाख को सर्टिफिकेट भी जारी किए जा चुके हैं।
क्या है स्वयं पोर्टल
स्वयं पोर्टल मानव संसाधन विकास मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की मदद से तैयार एक ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल है। 2017 के आम बजट में घोषणा के बाद 9 जुलाई 2017 को लॉन्च इस पोर्टल पर 9वीं कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर तक के निशुल्क कोर्स उपलब्ध है। कुछ शुल्क देकर विद्यार्थी कोर्स का सर्टिफिकेट भी हासिल कर सकते हैं।
यूं कर सकते हैं आवेदन
स्वयं पोर्टल पर इंजीनियरिंग, साइंस, ह्यूमैनिटीज, लैंग्वेज, कॉमर्स, मैनेजमेंट, लाइब्रेरी एजुकेशन, योग सहित विभिन्न कोर्स उपलब्ध है। कोर्स के वीडियो व्याख्यान, अध्ययन सामग्री, स्वयं मूल्यांकन परीक्षा और ऑनलाइन विचार विमर्श चार भाग है। किसी भी कोर्स के लिए httpsÑ// swayam. gov. in/ पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।