Aapka Rajasthan

Sikar वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन से सीखे संघर्ष

 
Sikar  वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन से सीखे संघर्ष 

सीकर न्यूज़ डेस्क, उदय सेवा संस्थान की ओर से अमन सीनियर स्कूल में आयोजित उड़ान समर कैंप में घरेलू हिंसा रोकने के कानून की जानकारी दी गई। महिला थाने के हेड कांस्टेबल निहाल सिंह ने महिलाओं व बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने को कहा। इस दौरान एनजीओ के कानूनी सलाहकार एडवोकेट आकाश नेहरा, फरीदा बड़गुजर, उदय सेवा संस्थान अध्यक्ष डॉ. जाकिर बड़गुजर, युवा विंग अध्यक्ष रिश खान, प्रोजेक्ट हेड तैय्यबा जाटू आदि मौजूद थे। मारू स्कूल में चल रहे अभिरुचि शिविर के प्रतिभागियों ने प्लास्टिक निषेध रैली निकाली। आमजन को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बताकर जागरूक किया गया।

रैली मारू स्कूल से शुरू होकर सिल्वर जुबली रोड, कलेक्ट्रेट, कल्याण सर्किल, बजाज सर्किल होते हुए स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब पहुंची। इसके बाद रैली में शामिल बच्चों ने वन विभाग की नर्सरी व राजकीय संग्रहालय का भ्रमण किया। नर्सरी प्रभारी उर्मिला व अन्य कर्मचारियों ने बच्चों को पौधे के लिए कम्पोस्ट मिट्टी तैयार करने की विधि बताई। सीओ स्काउट बसंत लाटा ने बताया कि इस दौरान कृष्ण नायक, दिनेश सैनी, कमलेश, नंदिनी, तनुश्री आदि मौजूद थे। स्काउट गाइड जिला मुख्यालय की ओर से मारू स्कूल में महाराणा प्रताप की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर घनश्याम सिंह कविया व नंदिनी कुमावत के नेतृत्व में गीत प्रस्तुत किए गए। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजवीर सिंह शेखावत, व्याख्याता शकुंतला, सीओ स्काउट बसंत लाटा व सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने महाराणा प्रताप की जीवनी पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप अपने देश की आन-बान व शान के लिए मर मिट गए। लेकिन अधीनता स्वीकार नहीं की। कार्यक्रम के दौरान दिनेश सैनी सहित अभिरुचि शिविर संभागी, स्काउट गाइड रोवर आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र कुमार पारीक ने किया।