Aapka Rajasthan

Sikar डिजिटल करेंसी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, दी धमकी

 
Sikar डिजिटल करेंसी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, दी धमकी

सीकर न्यूज़ डेस्क, डिजिटल करेंसी में निवेश करने पर दोगुनी रकम दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गांव के ही दो लोगों ने एक युवक को झांसा देकर उससे 29.50 लाख रुपये ठग लिए। अब पीड़ित युवक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

सरगोठ निवासी रोहित शर्मा ने रींगस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसके गांव के रहने वाले सुनील घोसल्या और रामचन्द्र घोसल्या हैं। जिनके बीच पहले भी कई बार लेनदेन हो चुका है। इसका फायदा उठाकर सुनील और रामचन्द्र ने रोहित को धोखा दिया। उन्होंने बताया कि पाई नेटवर्किंग जो कि एक विदेशी डिजिटल करेंसी है। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है. आप जितना भी निवेश करेंगे उसका दोगुना आपको मिलेगा.

रकम जल्द मिलने का वादा करते रहे
ऐसे में रोहित उन दोनों के जाल में फंस गया. 9 अगस्त से अब तक 29.50 लाख रुपये ले लिए, लेकिन दोगुना पैसा नहीं मिला। जब रोहित ने दोनों से पैसे मांगे तो उन्होंने कहा कि रकम जल्द ही मिल जाएगी। अब खुलासा हुआ कि सुनील और रामचन्द्र दोनों एक ही तरह से लोगों को ठगते हैं। जब कोई पैसे वापस मांगता है तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देते हैं। फिलहाल रींगस पुलिस मामले की जांच में जुटी है.