Aapka Rajasthan

Sikar रोहित चौधरी ने सैकड़ों युवाओं से कहा- केंद्र में कांग्रेस आई तो अग्निपथ को नकार देंगे

 
Sikar रोहित चौधरी ने सैकड़ों युवाओं से कहा- केंद्र में कांग्रेस आई तो अग्निपथ को नकार देंगे

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग के प्रमुख रोहित चौधरी आज सीकर आए। सीकर के कांग्रेस कार्यालय में वह मीडिया से रूबरू हुए । जहां उन्होंने कहा कि अग्निपथ स्कीम लाकर केंद्र की सरकार ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। अग्निपथ के चलते सेना की तैयारी करने वाले युवाओं की संख्या भी हजारों से सैकड़ो में आ गई है। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला,प्रवक्ता गोविंद पटेल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। कर्नल रोहित चौधरी ने शेखावाटी के युवाओं की सेना में भागीदारी का जिक्र करते हुए कहा कि यहां से काफी ज्यादा संख्या में युवा सेना में भर्ती होते हैं। लेकिन भाजपा की सरकार ने अग्निपथ स्कीम लाकर देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ करने का काम किया है।

अग्निपथ में केवल 6 महीने की ट्रेनिंग लेकर जवानों को फील्ड में भेज दिया जाता है। क्या ऐसे जवानों को सियाचिन जैसी जगह पर तैनात करना उचित है। रोहित चौधरी ने कहा कि पहले हजारों की संख्या में युवा सेना की तैयारी के लिए स्टेडियम में दौड़ लगाया करते थे लेकिन अब उनकी संख्या केवल 200 से 300 तक रह गई है। युवाओं का जुनून मार दिया गया है। यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो अग्निपथ योजना को खारिज किया जाएगा। सैनिकों का काम देश की सुरक्षा करना होता है लेकिन यदि उन्हें सेल्फी लेने और सरकार के कामों का पोस्टर लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाए तो देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। सरकार ने फौज का राजनीतिकरण करके सैनिकों को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत गांव में जाकर मिट्टी लाने की सोची लेकिन जब हमने इसका विरोध किया तो उन्होंने इस काम को रोक दिया। रोहित चौधरी ने कहा कि पहले सेना में हर साल 75 हजार जवान भर्ती होते थे। केंद्र सरकार अग्निपथ स्कीम लेकर आई। जिसमें केवल 45 हजार युवाओं को भर्ती किया गया। ऐसे में 30 हजार सैनिक तो वैसे ही कम हो गए। इनमें भी ज्यादातर तो 4 साल की सर्विस के बाद रिटायर हो जाएंगे। इस तरह 10 साल में 15 लाख जवानों की सेना 10 लाख की रह जाएगी। जिसमें भी अग्निवीर होंगे।