Sikar राजस्थान शिक्षक संघ ने की बैठक, 8 से सदस्यता अभियान

सीकर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की सदस्यता अभियान को लेकर रविवार को बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हमीर सिंह ने की। सामाजिक समरसता दिवस एवं नवनियुक्त शिक्षकों के सम्मान समारोह की उपशाखावार समीक्षा, संकुल संरचना की समीक्षा, सदस्यता अभियान एवं कार्ययोजना निर्माण पर चर्चा एवं आगामी प्रदेश महासमिति सत्र की जानकारी सहित संगठन से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई .
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिला मंत्री कल्याण कस्वां ने गत सत्र की सदस्यता संख्या की जानकारी दी। वर्तमान सत्र के लिए सदस्यता लक्ष्य निर्धारित। कस्वां ने क्लस्टर संरचना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक पंचायत पीईईओ स्तर पर समन्वयक एवं महिला उप समन्वयक नियुक्त की गई है। जिलाध्यक्ष हमीर सिंह ने कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण 8 मई से 15 मई तक तथा द्वितीय चरण जुलाई माह में चलाया जायेगा तथा शत-प्रतिशत सदस्यता लक्ष्य प्राप्त किया जायेगा। शत-प्रतिशत सदस्यता लक्ष्य हासिल करने के लिए क्लस्टर कार्यकर्ता को जिम्मेवारी सौंपी गयी. उपशाखावार प्रवासी श्रमिकों एवं उपशाखा प्रभारियों की नियुक्ति की गई।
उपशाखा धोद में बिहारी सिंह, सीकर नगर में सनत शर्मा, पलसाना में हमीर सिंह व मुकेश कुमार, पिपराली में मनोज कुमार व कैलाश शर्मा, खंडेला में यशवन्त सिंह, नेछवा में कल्याण सिंह व दांतारामगढ़ उपशाखा में रामलाल जाटोलिया एवं जिला संयोजक सनत कुमार शर्मा. बन गया। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कोषाध्यक्ष बिहारी सिंह कविया ने बताया कि प्रदेश महासमिति का आगामी अधिवेशन 22 से 23 जून को धौलपुर में होगा.