Sikar 29 तक बारिश-अंधड़ का अलर्ट, 29 को सक्रिय होगा नया विक्षोभ

सीकर में रात करीब 8 बजे तेज आंधी चली। इस भीषण तूफान के कारण सीकर के समाहरणालय परिसर में जिला परिषद भवन के बाहर वर्षों पुराना छायादार पेड़ गिर गया. हादसे के दौरान गनीमत यह रही कि पेड़ जिला परिषद भवन या आसपास खड़े वाहनों पर नहीं गिरा. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सीकर के न्याय विभाग के कार्मिक सुरेंद्र ने बताया कि जहां से पेड़ गिरा उनके वाहन की दूरी महज 5 फीट थी. अगर पेड़ वाहन पर गिरता तो लाखों रुपये का नुकसान होता। इसके अलावा आसपास के कई अन्य इलाकों में टीनशेड गिरने जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. सीकर जिले के लोसल कस्बे में देर रात हवा इतनी तेज चली कि बारिश के बीच हवा ने पेड़ों की मोटी शाखाओं को भी हिला कर रख दिया. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो वर्तमान मौसम प्रणाली के प्रभाव से सीकर में 29 मई तक आंधी के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान तूफान की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। 29 मई से उत्तर पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। यदि यह विक्षोभ प्रभावी रहता है तो राजस्थान में बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं।