Aapka Rajasthan

Sikar दस साल से मंजूरी के लिए अटका था प्रोजेक्ट, अब काम की गति धीमी

 
Sikar दस साल से मंजूरी के लिए अटका था प्रोजेक्ट, अब काम की गति धीमी
सीकर  न्यूज़ डेस्क, सीकर  पिछले दस साल से सियासी दावे-वादों में उलझे नवलगढ़ पुलिया फोरलेन प्रोजेक्ट को अब भी उम्मीदों के हिसाब से रफ्तार नहीं मिल पा रही है। विभाग की ओर से दावा किया जा रहा है कि नवलगढ़ रोड फोरलेन प्रोजेक्ट का काम तकनीकी जांच सहित अन्य प्रक्रियाओं से गुजर चुका है। इसलिए धरातल पर काम शुरू नहीं हो सका है।इधर, शहरवासियों का कहना है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से लगभग एक महीने पहले जमीन समतलीकरण का काम किया था। इसके बाद धरातल पर कोई काम नजर नहीं आ रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से निर्माण एजेंसी को दो साल में काम पूर करने का समय दिया गया है। गौरतलब है कि पुलिया निर्माण से नवलगढ़ रोड व पिपराली रोड इलाके के एक लाख से अधिक विद्यार्थियों व स्थानीय लोगों की उम्मीद जुड़ी हुई है।

दिनभर जाम की वजह पुलिया, इसलिए फोरलेन जरूरी

शहर में जाम की वजह नवलगढ़ पुलिया है। पुलिया पर दिनभर जाम के हालात बने रहने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए लोगों की ओर से लंबे समय से पुलिया को फोरलेन की मांग उठाई जा रही थी।

शहरवासी बोले, जल्दी शुरू हो काम

शहरवासियों का कहना है कि नवलगढ़ रोड पुलिया का काम धीमी गति से होने की वजह से उम्मीद टूट रही है। नवलगढ़ इलाके के पंकज कुमार ने बताया कि पहले दस साल तक सियासत में यह पुलिया अटका रहा। अब अधिकारियों की ओर से काम को गति नहीं दिलाने की वजह से सवाल खड़े हो रहे है।

काम बंद नहीं है, शुरूआती स्टेज की वजह से समय लगा: एसई

नवलगढ़ रोड पुलिया निर्माण का कार्य बंद नहीं है। पुलिया निर्माण में जो सामग्री काम में ली जाएगी उसके लिए लैब स्थापित कराने, डिजायन सहित अन्य कामकाज जारी है। शुरूआती दौर में इतना समय लग जाता है। अब निर्माण कार्य और तेजी से कराया जाएगा।

अगले साल तक पूरा होगा काम: अधिशाषी अभियंता

नवलगढ़ रोड पुलिया निर्माण का कार्य लगातार जारी है। निर्माण एजेंसी को दो साल में यह प्रोजेक्ट पूरा करना है। समय से पहले यह प्रोजेक्ट पूरा कराने की कोशिश है। वर्क ऑर्डर जारी होने के साथ निर्माण एजेंसी ने काम शुरू कर दिया था। बड़ा प्रोजेक्ट होने की वजह से कई तकनीकी जांच व प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। आगामी कुछ दिनों में शहरवासियों को पुलिया निर्माण कार्य धरातल पर भी नजर आएगा।