Sikar 3 घंटे में किया पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा, तीन धरे
सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर कोतवाली थाना इलाके में लूट की सूचना पर आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में पुलिस ने लूट के आरोपियों को घटना के महज तीन घंटे में ही गिरतार कर लिया। लूट का शिकार व एक आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं और परिवादी ने ही रिश्तेदार व के साथ मिलकर लूट का यह षड़यंत्र रचा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरतार कर रिमांड पर लिया है। पुलिस ने 25 लाख रुपए जब्त किए हैं । सीकर एसपी भूवण भूषण यादव ने बताया कि इस मामले में संदीप मील ( 26) पुत्र भंवरलाल जाट निवासी चारणों की ढाणी गरदास रामगढ़ शेखावाटी और सुरेंद्र ( 30 ) पुत्र पोखरमल जाट निवासी बीरमसर थाना रतनगढ़ चूरू व संजय खीचड़ (29) पुत्र विजय कुमार जाट जांदवा चूरू को गिरतार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई राशि 25 लाख रुपए व लूट में प्रयुक्त कार जब्त कर ली। मामले में कांस्टेबल लक्ष्मणराम व कांस्टेबल हरीश कुमार की विशेष भूमिका रही। एसपी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
क्या था मामला
संजय खीचड़ निवासी जांदवा, (रतनगढ़) मंगलवार दोपहर घंटाघर के पास से एक दुकान से 45 लाख रुपए बैग में लेकर गया था। ताऊ के लड़के ओमप्रकाश के बताए अनुसार संजय ने 19 लाख रुपए नवलगढ़ रोड पर किसी को दे दिए। शेष रुपए देने के लिए फतेहपुर रोड पर ट्रांसपोर्ट ऑफिस के पास पहुंचा। इस दौरान पीछे से सफेद रंग की कार आई और उसकी बाइक के सामने लगा दी। बदमाश रुपए से भरा बैग छीनकर फतेहपुर की तरफ भाग गए। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो डीएसटी टीम के कांस्टेबल हरीश व कोतवाली थाने के कांस्टेबल लक्ष्मणराम ड्राइवर सुरेंद्र के साथ आरोपियों का पीछा करने लगे। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गाड़ी चढाने का प्रयास किया तो कांस्टेबल लक्ष्मण घायल हो गए थे।
रिश्तेदार से मिलकर रचा था लूट का षड़यंत्र
लूट का मामला दर्ज करवाने वाला संजय खीचड़ ही लूट की प्लानिंग में शरीक था। पुलिस जांच में सामने आया है कि परिवादी संजय खीचड़ व लूट का आरोपी संदीप मील आपस में रिश्तेदार हैं। आरोपी संजय , संदीप मील व सुरेंद्र ने मिलकर षड़यंत्र रचकर फर्जी लूट की यह घटना तीन दिन पहले बनाई थी।