Aapka Rajasthan

Sikar पूर्व पार्षद चांद मुगल खान को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

 
Sikar पूर्व पार्षद चांद मुगल खान को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी 

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर के पूर्व पार्षद मरहूम चांद खां मुगल की पांचवीं बरसी शनिवार को सुभाष चौक स्थित चांद खां मुगल स्मृति सेवा संस्थान के कार्यालय में मनाई गई। लोगों में चांद मुगल खां के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रंद्धाजलि दी।

कार्यक्रम के संयोजक धोद पंचायत समिति सदस्य कुलदीप सिंह रणवां ने बताया कि स्मृति संस्थान ने चांद मुगल खां की याद में वृक्षारोपण अभियान चलाने, चिकित्सा शिविरों का आयोजन, वार्डों में जनहित में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों को पुरस्कृत एवं सम्मानित करने तथा 5 अक्टूबर को चांद मुगल की 62वीं जयंती पर एक शाम चांद के नाम कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय किया है।

इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में चांद मुगल को याद करते हुए वक्ताओं ने उनके संस्मरण सुनाए तथा उनको एक मिलनसार, ईमानदार और संघर्षशील व्यक्ति बताया। वक्ताओं ने कहा कि चांद मुगल एक जिंदादिल इंसान थे। वे हर दिल अजीज, सीकर के लाल, यारों के यार और भाईचारे की मिसाल थे। चांद मुगल एक सच्चे जनसेवक और समाज सेवी थे।

श्रद्धांजलि सभा में सीकर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश सैनी, बलराम जाखड़ स्मृति संस्थान के अध्यक्ष जसबीर सिंह चौधरी, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह जाखड़, पूर्व पार्षद रविकांत तिवाड़ी, काशी प्रसाद माऊका, पूर्व पार्षद वेदप्रकाश राय, रफीक मुगल आदि ने अपने विचार व सुझाव व्यक्त किए।