Sikar ओमेगा किड्स स्कूल ने मनाया अपना वार्षिक समारोह
Oct 29, 2024, 07:59 IST
सीकर न्यूज़ डेस्क, ओमेगा किड्स स्कूल का वार्षिक उत्सव सायनासोर- 24 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. निर्मल चौधरी थे। वहीं डॉ. अनिता आर्या व डॉ. उमेश बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम का संचालन तीसरी, चौथी व पांचवीं कक्षाओं के बच्चों ने किया। बच्चों ने ब्राइटर माइंड कांसेप्ट का भी लाइव प्रोग्राम किया। स्कूल के अध्यक्ष महिपाल महरिया व डॉ. पूजा महरिया ने आभार जताया।