Aapka Rajasthan

Sikar निठारवाल का नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कार्यभार ग्रहण, अटके काम होंगे पूरे

 
Sikar निठारवाल का नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कार्यभार ग्रहण, अटके काम होंगे पूरे 

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर हरिशंकर निथरवाल को 10 माह पूर्व रींगस नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय न्यायाधीश द्वारा निर्वाचित घोषित किया गया था। 10 माह बाद कार्यपालक पदाधिकारी सीताराम कुमावत ने बुधवार को हदेश कुमार शर्मा निदेशक एवं विशेष सचिव स्वशासन विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के आदेश पर कार्यभार ग्रहण किया. दूसरे दिन गुरुवार को पुन: आदेश जारी कर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश को निरस्त कर दिया गया.

नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निथरवाल ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के विकास कार्यों में खुलेआम राजनीतिक द्वेष की बू आ रही है। 15 मई को चार्ज लेने के आदेश जारी कर दिए थे। जिसकी सूचना मिलते ही 24 मई को सुबह से शाम तक इंतजार करने के बाद शाम को कार्यपालक पदाधिकारी कुमावत ने कार्यभार ग्रहण कर लिया. दूसरे दिन गुरुवार को पुन: निदेशक शर्मा ने आदेश जारी कर अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर निरस्त कर दिया। जिसकी सूचना तत्काल उसी दिन दे दी गई।

उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को कोर्ट ने उन्हें नगर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया था. पिछले 10 माह से स्वायत्त शासन विभाग राजनीतिक दबाव में प्रभार नहीं ले रहा है। निदेशक शर्मा आदेश जारी करवाते हैं और कार्यभार ग्रहण करते हैं। वही अधिकारी कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही आदेश निरस्त कर देता है। रींगस नगर पालिका चुनाव में नगर अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार कुमावत निर्वाचित हुए। उनके सामने चुनाव लड़ रहे हरिशंकर निथरवाल एक वोट से हार गए। इसके बाद गोपाल ने वर्ष 2021 में जिला एवं सत्र न्यायालय में याचिका पेश कर बताया कि अशोक कुमार कुमावत ने गलत तथ्य व शपथ पत्र पेश कर चुनाव लड़ा था. अशोक कुमार कुमावत के तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो बेटियों का एक ही नाम है। न्यायाधीश ने 27 जुलाई को तीन बच्चों की पुष्टि पर अशोक कुमार कुमावत का निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया। इसके बाद एक वोट से हारे हरिशंकर निथरवाल को नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्वाचित करने का आदेश जारी किया। कोर्ट के फैसले के बाद हरिशंकर निथरवाल ने नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 50/2 के तहत 28 जुलाई को कार्यभार ग्रहण किया। लेकिन डीएलबी काम नहीं करवा रहा है।