Sikar सांसद अमराराम ने कहा- पानी के लिए करेंगे आंदोलन
सीकर न्यूज़ डेस्क, माकपा का 24वां जिला सम्मेलन सीकर के लक्ष्मणगढ़ में जांगिड़ भवन में आयोजित हो रहा है। सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। जिसमें प्रदेश व जिलेभर से माकपा नेता व कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं। सम्मेलन में आज धोद के पूर्व विधायक कॉमरेड पेमाराम को सीकर जिले का सचिव चुना गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम ने कहा- आजादी के 70 सालों बाद भी देश व सीकर को पीने का पानी नहीं मिल रहा। माकपा पानी के लिए बड़ा आंदोलन करेगी। साथ ही माकपा के कार्यकर्ता सांप्रदायिकता की राजनीति व बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे।
अमरराम ने कहा- आज लोग केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के कारण सड़कों पर हैं। आज अगर देश में किसी पार्टी का कोई कार्यकर्ता सबसे मजबूत है तो वह कम्युनिस्ट पार्टी का कार्यकर्ता है। एक कम्युनिस्ट ने हमेशा शोषित, वंचितों व पिछड़ों की समस्याओं प्रमुखता से उठाया है और उनके लिए संघर्ष किया है।