Aapka Rajasthan

Sikar घर लौट रहे व्यवसायी पर बदमाशों ने की फायरिंग, लूटपाट कर फरार

 
Sikar घर लौट रहे व्यवसायी पर बदमाशों ने की फायरिंग, लूटपाट कर फरार 

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर के खाटूश्यामजी इलाके में बीती रात लूट की बड़ी घटना सामने आई है. दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 14 लाख रुपये लूट लिये. घटना में व्यवसायी घायल हो गया। जिसका इलाज सीकर के एसके अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार मंडा रोड स्थित मंडी से गुरुकृपा कंपनी के लोकेश अग्रवाल रात करीब नौ बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इस दौरान उनके पास एक बैग भी था। जिसमें 14 लाख रुपए थे। जैसे ही वह उसके घर के पास पहुंचा, एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां आ गए।

जिसने लोकेश पर तीन राउंड फायरिंग की। गोली लोकेश के पैर में लगी। इसके बाद बदमाश वहां से बैग छीन कर फरार हो गए। इसके बाद आसपास के लोगों ने लोकेश को अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे सीकर रेफर कर दिया गया। देर रात तक कई इलाकों में नाकाबंदी भी की गई। लेकिन अभी तक लुटेरे कुछ नहीं कर पाए हैं। दरअसल लोकेश के पिता देवेंद्र हमेशा दुकान पर बैठते हैं। गुरुवार को वह किसी काम से गया हुआ था। ऐसे में लोकेश ने दुकान संभाल ली। उधर, पुलिस को अंदेशा है कि लुटेरों ने रैकी कर घटना को अंजाम दिया है। आरोपी को पता था कि लोकेश के पास लाखों रुपए हैं और आरोपी ने कम भीड़ वाली जगह भी चुनी।