Aapka Rajasthan

Sikar चिकित्सा विभाग की टीम ने निजी अस्पताल का पंजीकरण रद्द किया

 
Sikar चिकित्सा विभाग की टीम ने निजी अस्पताल का पंजीकरण रद्द किया 

सीकर न्यूज़ डेस्क, ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत चिकित्सा विभाग की टीम ने शुक्रवार को शहर के निजी अस्पतालों में मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान फतेहपुर रोड स्थित मन्नत अस्पताल में कई प्रकार की अनियमितताएं मिलने पर उसका पंजीकरण निरस्त कर दिया गया।

सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि शहर में संचालित निजी अस्पतालों में आमजन को दी जा रही चिकित्सकीय सेवाओं व सुविधाओं को परखा गया था। मैंने और जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी मोहिन्द्र बाजिया ने फतेहपुर रोड पर संचालित मन्नत अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल में न तो चिकित्सक, नर्सिंग कर्मी और वार्ड बॉय कोई नहीं था।

अस्पताल में लगे चिकित्सकीय उपकरण भी धूल फांक रहे थे। दवाइयों व बैड पर धूल-मिट्टी जमी हुई थी। इस पर क्लीनिकल इस्टबलेसमेंट एक्ट के तहत अस्पताल का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया। कार्रवाई विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के निर्देश पर की गई। जो, आगे भी जारी रहेगी।