Sikar के युवक की यूरोप भेजने के नाम पर ठगी
सीकर न्यूज़ डेस्क, विदेश भेजने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवक को यूरोप भेजने का झांसा दिया और पैसे हड़प लिए। आरोपी अब पैसे लौटाने से मना कर रहा हैं और धमकी दे रहे हैं। मामला सीकर जिले के बलारां थाना क्षेत्र का है।
एसीजेएम कोर्ट, लक्ष्मणगढ़ में युवक हारून अली (34) निवासी बलारां ने बताया- उसकी रफीक खान निवासी चूडीमियां, बलारां से जान-पहचान है। रफीक खान ने उसे कहा कि यूरोप के वीजा आए हुए हैं। यूरोप में नौकरी करने पर एक लाख रुपए महीने की सैलरी मिलेगी। विदेश जाने के लिए 4 लाख रुपए का खर्चा आएगा।
रुपए लेने के बाद भी विदेश नहीं भेजा युवक ने बताया कि वह झांसे में आ गया। आरोपी ने 50 हजार रुपए पहले देने को कहा। इस पर आरोपी की पत्नी के अकाउंट में 50 हजार ट्रांसफर कर दिए। आरोपियों ने बाद में अपने घर एक लाख रुपए लेकर आने को कहा। तब हारून ने पति-पत्नी को उनके घर जाकर एक लाख रुपए दे दिए। इस तरह से कुल 1 लाख 50 हजार रुपए आरोपियों को दे दिए।
इसके बाद आरोपियों ने युवक से कहा कि उसका काम अभी प्रोसेस में है। काम पूरा होते ही वह उसे कॉल कर देंगे। काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने हारून को विदेश नहीं भेजा। इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। हारून ने जब आरोपियों से पैसे मांगे तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। शिकायतकर्ता जब पैसे लेने के लिए आरोपियों के घर गया तो उन्होंने कहा कि उसे कोई पैसे नहीं मिलेंगे। आइंदा अगर उनके घर आए तो अंजाम बुरा होगा।