Sikar उधार सामान का पैसा लेने गए युवक की पिटाई, मामला दर्ज
सीकर न्यूज़ डेस्क, उधार सामान के पैसे लेने गए युवक के साथ मारपीट कर लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने कपड़े उतारकर उसका वीडियो भी बना लिया। अब पीड़ित युवक ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है।
सीकर शहर निवासी युवक ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि उनकी सीकर में चूड़ियों के कच्चे सामान की दुकान है। जहां से चूरू निवासी सलीम 3290 रुपए का सामान उधार लेकर गया था। जिसने पैसे देने के लिए उसे अपने किराए के मकान शिव कॉलोनी इलाके में बुलाया।
जहां पहले तो उसने और अन्य तीन-चार लोगों ने युवक के साथ मारपीट की और फिर उसके कपड़े उतार कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके साथ ही पीड़ित युवक से 25 हजार रुपए, मोबाइल और स्कूटी भी छीन ली। लोगों ने पीड़ित युवक को ब्लैकमेल करके घर से 2 लाख रुपए मंगवाने को कहा। जैसे-तैसे युवक वहां से निकला। फिलहाल अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।