Aapka Rajasthan

Sikar पोलियो के कारण एक पैर गंवाने के बाद भी शूटिंग सीखी और राष्ट्रीय स्तर पर जीता पदक

 
Sikar पोलियो के कारण एक पैर गंवाने के बाद भी शूटिंग सीखी और राष्ट्रीय स्तर पर जीता पदक
सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर   दिल्ली में आयोजित नॉर्थ जोन पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में आंतरी हर्ष के दामोदर प्रसाद गुर्जर ने सिल्वर मेडल जीता है। 10 मीटर एयर पिस्टल में निशानेबाजी में एक दर्जन खिलाड़ियों को पछाड़कर गुर्जर तीसरे स्थान पर रहे। वह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, अहीर की ढाणी, मांडोता में शिक्षक हैं। निशानेबाज दामोदर प्रसाद कहते हैं कि जब वह चार साल के थे तो पोलियो के कारण उन्होंने अपना एक पैर खो दिया था. अपनी पढ़ाई जारी रखी और सरकारी शिक्षक बन गये। इसके बाद जब बीएसएफ में तैनात अपने छोटे भाई बीरबल को वॉलीबॉल में आगे बढ़ते देखा तो ठान लिया कि मैं भी इस खेल को अपनाऊंगा।

करीब आठ-दस महीने पहले मैंने शूटिंग सीखने के लिए पिपराली रोड स्थित शेखावाटी शूटिंग एकेडमी में एडमिशन लिया था। पहले ही प्रयास में नेशनल चैंपियनशिप तक पहुंचीं और सिल्वर मेडल जीता। इधर, अकादमी निदेशक सांवलोदा लाडखानी के निशानेबाज दीपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि उनकी अकादमी के आर्यन कुड़ी ने पश्चिम बंगाल में आयोजित ऑल इंडिया जीवी मनवलकर चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक भी जीता है. जयंती कुमावत ने भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था।

इधर, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन सुधीर की बेटियां रिया और इशिता चौधरी ने शूटिंग में प्री-नेशनल में क्वालिफाई कर लिया है। रिया पहले भी जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। सीकर आशा का झरना स्पेशल स्कूल के दिव्यांग एवं मूकबधिर बच्चों ने इंजीनियरिंग विद्यार्थियों की ओर से आयोजित जुनूनी खेल प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया। दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में दिल्ली, फरीदाबाद, जयपुर, जोधपुर, डूंगरपुर, अलवर, पिलानी स्थित विभिन्न संस्थानों के दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। इनमें आशा का झरना के 20 बच्चों ने 12 स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक जीते। विशेष बच्चों में कुलदीप, अंकित, अदनान, प्रीतम, नीरज, भव्या, अब्दुल मतीन, जैद, ध्रुव, शेर सिंह, विक्रम और पुनीत ने बेहतर प्रदर्शन किया।