Sikar केशवानंद ने तैराकी प्रतियोगिता में जीते 17 पदक
Oct 1, 2024, 08:08 IST
सीकर न्यूज़ डेस्क, स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान समूह के तैराकों ने राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में 9 स्वर्ण पदक सहित 17 पदक जीते हैं। यह प्रतियोगिता 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चित्तौड़गढ़ में आयोजित की जा रही है। खेल प्रभारी राहुल ढाका ने बताया कि प्रतियोगिता में केशवानंद के मोहम्मद अनस ने तीन स्वर्ण पदक, ग्रुवित कस्वां ने दो स्वर्ण पदक, कुणाल फौजदार ने तीन स्वर्ण पदक, मयंक ढाका ने दो रजत पदक व एक कांस्य पदक,
हिमांशु सामोता ने एक स्वर्ण पदक व एक कांस्य पदक, कमलेश सामोता व अक्षत शर्मा ने एक-एक रजत पदक जीता। इस दौरान संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सह निदेशक गोपाल सिंह, चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह, आरबीएसई प्राचार्य डॉ. विजेन्द्र सिंह, सीबीएसई प्राचार्य शांति प्रसाद नेगी व प्रबंधन सदस्यों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।