Aapka Rajasthan

Sikar केशवानंद के छात्र सीयूईटी काउंसलिंग में सफल

 
Sikar केशवानंद के छात्र सीयूईटी काउंसलिंग में सफल

सीकर न्यूज़ डेस्क,  स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान के 35 विद्यार्थियों का जेट की प्रथम काउंसलिंग में ही राजकीय कॉलेजों में चयन हुआ। सीईओ प्रमोद भारद्वाज ने बताया कि जेट एग्रीकल्चर की प्रथम काउसंलिग में केशवानन्द के 35 विद्यार्थियों को चयन राजकीय कॉलेजों में किया गया जो कि संस्थान के लिए बहुत ही गर्व की बात है। साथ ही सीयूईटी में 68वीं रैंक के साथ संस्थान के हरिमोहन मीणा का चयन बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में हुआ है। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, सीबीएसई प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी, आरबीएसई प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी।

सीकर | सेवद बड़ी स्थित सुभाष कॉलेज में वित्तीय साक्षरता व साइबर सुरक्षा जागरूकता से सेमिनार किया गया। सेमिनार के मुख्य वक्ता फाइनेंशियल काउंसलर बनवारी लाल ने विद्यार्थियों को वित्तीय प्रबंधन तथा साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से समझाया। इसके साथ ही उन्होंने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से होने जा रही आरबीआई 90 क्विज की रूपरेखा प्रस्तुत की। साथ ही स्टूडेंट के मन में साइबर सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया। संस्था निदेशक राजकुमार महला ने बताया कि आजकल साइबर फ्रॉड बहुत बढ़ गए हैं। इसलिए ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को जागरूक करना बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर मुख्य प्रबंध निदेशक संजू महला, कॉलेज इंचार्ज मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।