Sikar बढ़ती फायरिंग की घटनाओं का बड़ा कारण बदमाशों को घर बैठे हथियार सप्लाई
सीकर न्यूज़ डेस्क, शेखावाटी की स्थानीय गैंगों को घर बैठे हथियार सप्लाई करने का खेल लगातार बढ़ रहा है। खुद पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी को दबोचा है। शेखावाटी में स्थानीय गैंगों को घर बैठे हथियार मिलने की वजह से नीमकाथाना सहित कई क्षेत्रों में लगातार फायरिंग के मामले भी बढ़े है।जीणमाता थाना पुलिस ने सीकर में हथियार सप्लाई करने वाले हथियार तस्कर राहुल मीणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से देशी कट्टा भी बरामद किया है। आरोपी राहुल मीणा रानोली व जीणमाता थाना क्षेत्र के बदमाश आरबी गैंग के सरगना अशोक सांसी उर्फ टोनी को हथियार सप्लाई करने का काम करता है और गैंग से भी जुड़ा है।यही नहीं आरोपी जयपुर- बीकानेर बाइपास पर मेहरा होटल पर हिस्ट्रशीर विजय सिंह उर्फ राधेश्याम मंडावरा पर की गई फायरिंग में भी आरोपी है।फायरिंग के बाद आरोपी करोली स्थित अपने मूल गांव व आसपास में फरारी काटने लगा था, इसके बाद अब फिर वापस से हथियार तस्करी के कार्य में लिफ्त हो गया। जीणमाता थाना के थानाधिकारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि शनिवार को थाना के एएसआई कानाराम टीम के साथ गश्त कर रहे थे।इसी दौरान मुखबिर के सूचना मिली कि दूधवा से रेटा रोड पर बासडी गांव के मोड पर मंदिर के पास एक आदमी अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए या फिर किसी लोकल गैंग को हथियार सप्लाई करने के लिए आया हुआ है।
बड़ा सवाल: तस्कर कहां से लेकर आ रहा था अवैध हथियार
पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो हुलिए के अनुसार बताया गया युवक मौके से भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी राहुल मीणा 24 वर्ष पुत्र हरकेश मीणा निवासी गांवडी जिला करौली है। आरोपी की तलाशी ली गई तो उसकी पेंट की जेब में एक देशी कट्टा मिला।पुलिस ने कट्टा जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी इलाके की लोकल आरबी गैंग के सरगना अशोक सांसी उर्फ टोनी की गैंग को हथियारों की सप्लाई करता था। पुलिस आरोपी को एक दिन रिमांड पर लेकर पूछताछ की है, जिसमें उसने कई खुलासे किए हैं।
बड़ा सवाल यह है कि आरोपी अवैध हथियार कहां लाकर यहां खपाने में लगा था।
सवा साल पहले पांच कट्टे 25 कारतूस किए सप्लाई
जीणमाता थाना पुलिस ने अगस्त 2023 में आरबी गैंग के सरगना अशोक सांसी उर्फ टोनी सहित उसकी गैंग के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से पांच अवैध देशी कट्टे और 25 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। ये हथियार भी आरोपी राहुल मीणा लेकर आया था जिसे गिरफ्तार किया गया था। अशोक के बड़े भाई व गैंग के सरगना रोशन लाल की विरोधी गैंग ने हत्या कर दी थी।अशोक उर्फ टोनी अपने भाई की हत्या का बदला लेने की तैयारी में ही हथियार लेकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
शेखावाटी में बाहर से आ रहे हथियार
सीकर में अवैध हथियारों का जखीरा हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश के साथ ही भरतपुर, धौलपुर, करोली के डांग क्षेत्र के बदमाश सप्लाई कर रहे हैं। यही नहीं पंजाब और हरियाणा के बदमाश सीकर में विदेशी जिगाना पिस्टल, एके-47 सहित अन्य हथियार सप्लाई किए जा रहे हैं।सीकर व नीमकाथाना में आए दिन दिनदहाड़े फायरिंग की घटनाएं घटित हो रही है।