Aapka Rajasthan

Sikar हार्दिक का राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में चयन

 
Sikar हार्दिक का राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में चयन

सीकर न्यूज़ डेस्क, नवजीवन सीबीएसई एकेडमी को शिक्षा मंत्रालय महाराष्ट्र विभाग द्वारा आयोजित स्टार एज्युकेशन अवॉर्ड-2024 में बेस्ट स्कूल इन सीकर अवॉर्ड से नवाजा गया। मुंबई के बीकेसी एमएमआरडीए ग्राउंड में संस्था की ओर से ये पुरस्कार अभिषेक कुमार ने ग्रहण किया।

इस अवसर पर संस्था निदेशक शंकर लाल बगड़िया व प्राचार्य अनिता बगड़िया ने कहा कि नवजीवन एकेडमी का उद्देश्य विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन देना है। इससे वे बेहतर तकनीकी के उचित प्रयोग के साथ अपने लक्ष्यों को चुनें। एकेडमिक हैड लोकेश कुमार ने विद्यार्थियों व अभिभावकों के विश्वास के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

फ्लोरेटो वर्ल्ड क्लास आईसीएसई स्कूल का ग्रेड-7 स्टूडेंट हार्दिक चौधरी का राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ है। ड्राइंग एंड पेंटिंग में किए गए शानदार प्रदर्शन के आधार पर हार्दिक का प्रदेश के ए कैटेगरी के टॉप-50 स्कूलों के विद्यार्थियों में से चयन हुआ है। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. पीयूष सुंडा, प्रबंध निदेशिका डॉ. मिनाली सुंडा एवं प्रिंसिपल रिंकू शर्मा ने हार्दिक एवं अभिभावकों को बधाई दी है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में घुमंतू समुदाय के विकास के लिए सहायता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। एसडीएम निखिल कुमार के निर्देशन में राज्य सरकार के संकल्प की पालना में घुमतू समुदाय बावरी, कंजर, नट, भाट, सांसी, नायक, बनजारा, गाड़िया, लोहार, जोगी, सिकलीगर, भोण सारंगी, रैबारी, सिम्लगिर, रामास्वामी के जरूरी दस्तावेज तैयार किए जाएंगे। इनमें वोटर आईडी, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि बनवाने एवं अन्य सुविधा उपलब्ध करवाने, आवासहीन को निशुल्क भूमि आवंटन, चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा योजना पालनहार, वृद्धावस्था पेंशन, विशेष योग्यजनों की योजनाओं का लाभ देने के लिए 27 नवंबर से 15 दिसंबर तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा।