Aapka Rajasthan

Sikar महिलाओं को रसोई बागवानी के लिए किट दिए

 
Sikar महिलाओं को रसोई बागवानी के लिए किट दिए 

सीकर न्यूज़ डेस्क, जिला परियोजना प्रबंधन इकाई राजीविका सीकर ने एसएचजी (स्वयं सहायता समूह) की महिलाओं को किचन गार्डनिंग किट वितरित किए। इस पहल के तहत कुल 4500 किचन गार्डनिंग किट वितरित किए जाएंगे।

जिला परियोजना प्रबंधक अर्चना मौर्य ने बताया कि किचन गार्डनिंग से महिलाओं को ताजा व जैविक सब्जियां उगाने में मदद मिलेगी।