Aapka Rajasthan

Sikar एडमिशन दिलाने के नाम पर 12वीं पास छात्र से 97 लाख रुपये ठगे

 
Sikar एडमिशन दिलाने के नाम पर 12वीं पास छात्र से 97 लाख रुपये ठगे

सीकर न्यूज़ डेस्क, एमबीबीएस में नौकरी लगवाने के नाम पर 12वीं पास युवक से 97 लाख ठग लिए। वह खुद को मेडिकल कॉलेज का डायरेक्टर बताता था। पीड़िता से मिलने के लिए वह महंगी कार किराए पर लेता था, ताकि उस पर शक न हो। पुलिस ने 5 महीने बाद आरोपी को चूरू जिले से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। आरोपी ने सीकर, चूरू और झुंझुनूं में इस तरह की कई वारदातें की हैं।

मामला सीकर के उद्योग नगर थाने का है। पुलिस ने आरोपी प्रमोद सोनी उर्फ ​​रोहित सोनी (27) को रविवार को चूरू से गिरफ्तार किया है।

5 महीने पहले दर्ज हुई थी रिपोर्ट

उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया- 25 जनवरी 2024 को पिपराली रोड निवासी नानूराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि फरवरी 2023 में उसकी मुलाकात अपने परिचित के जरिए चूरू निवासी प्रमोद उर्फ ​​रोहित सोनी से हुई। जिसने नानूराम को बताया कि उसका उदयपुर में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज है, जहां वह बच्चों को एमबीबीएस का कोर्स करवाता है।

नानूराम ने जब बेटे के एडमिशन की बात की तो आरोपियों ने कहा कि एक बेटे का एडमिशन कराने में 80 लाख और दो बेटों का एक साथ एडमिशन कराने में एक करोड़ रुपए खर्च होंगे। ऐसे में नानूराम ने पर्सनल और प्रॉपर्टी लोन लेकर प्रमोद को 97 लाख रुपए दे दिए। लेकिन उसने न तो पैसे लौटाए और न ही उनका एडमिशन कराया।