Sikar प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा राष्ट्रीय महासचिव से मुलाकात की
Nov 21, 2024, 16:00 IST
सीकर न्यूज़ डेस्क, पलसाना कस्बे के प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल से समाजसेवी सुभाष सिंह बिजारणिया ( पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष) ने उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। जिसमें उन्होंने पलसाना उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की मांग रखी।
सुभाष बिजारणिया ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री से मिलकर पलसाना को उप तहसील से तहसील स्तर पर क्रमोन्नत करवाने की मांग की थी जिसको लेकर राष्ट्रीय महामंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में मदन जांगिड़, बनवारी लाल, योगेंद्र सिंह, रमेश कुमार वर्मा, मुकेश शर्मा व पंकज शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।