Sikar बच्चों ने शिक्षक दिवस और नए भवन प्रवेश पर दी प्रस्तुति
सीकर न्यूज़ डेस्क, कस्बे की रेनबो शिक्षण संस्थान में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान कर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर नए भवन में भी प्रवेश किया गया। इस दौरान हास्य रस के कवि गजेंद्र सिंह कविया व हरीश हिंदुस्तानी ने हास्य रस की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षा निदेशक जगदीश प्रसाद चोटिया के आतिथ्य में आयोजित हुआ। अभिभावकों और विद्यार्थियों ने अपने गुरुओं को वंदन कर सम्मान दिया गया।
संस्था के सरजू सिंह पालावत, वीरेंद्र सिंह पालावत व वैद प्रकाश देवल सहित विद्यालय स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान अतिथियों ने रेनबो शिक्षण संस्थान के नवीन भवन का उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर राउमा. विद्यालय लाडपुर के प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर पूनिया, निजी शिक्षण संस्थान संघ दांता रामगढ़ के अध्यक्ष सागर मल बाजिया, शंकर बलोदा, सम्पत सिंह चारण, बलबीर सामोता व जितेंद्र सिंह नाथावत सहित अन्य मौजूद रहे।