Sikar केमिस्ट एसोसिएशन ने पूर्व सैनिकों की हड़ताल का समर्थन किया
सीकर न्यूज़ डेस्क, लियो क्लब व लायंस क्लब द्वारा 13 अक्टूबर को रानी सती गार्डन में गरबा नाइट का आयोजन होगा। जिसका 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पोलो ग्राउंड स्थित,विद्याश्रम स्कूल में किया जा रहा है। शिविर संयोजक मेघा अग्रवाल ने बताया शहरवासियों में इस गरबा नाइट को लेकर काफी उत्साह है। इस इवेंट की पूरी देखरेख श्यामपुरा बालाजी इवेंट से दीपांशु मित्तल द्वारा की जा रही है।
सीकर | सीएसडी कैंटीन के यथावत संचालन के लिए पूर्व सैनिकों के धरने को केमिस्ट एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है। समर्थन देने एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव नेहरा, उपाध्यक्ष प्यारेलाल नेहरा, सचिव मनीष डीडवानिया आदि पहुंचे। धरने को संबोधित करते हुए नायक फूल सिंह दिनारपुरा, सूबेदार हनुमंत सिंह भिरडाना व चोखराम बुरड़क ने कहा कि कैंटीन को मुख्यालय पर यथावत चालू किया जाए। अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी कैंटीन प्रशासन और जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान सूबेदार भगवान सिंह, सिंगल मैन जगदीश प्रसाद, हवलदार करण