Aapka Rajasthan

Sikar बेटे की शादी का झांसा देकर पिता से 1.30 लाख की ठगी, केस दर्ज

 
Sikar बेटे की शादी का झांसा देकर पिता से 1.30 लाख की ठगी, केस दर्ज

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर के नीमकाथाना इलाके में शादी के नाम पर 1.30 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। बेटे की शादी करवाने के चक्कर में पिता ही ठगी का शिकार हो गया। जिसने अब पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीकर के नीमकाथाना इलाके के रहने वाले मोहनलाल ने कोर्ट के जरिए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह कंस्ट्रक्शन लाइन से जुड़ा हुआ है। ऐसे में उसकी पहचान झुंझुनू निवासी ओमप्रकाश से हो गई। मोहनलाल के दो लड़के अविवाहित हैं। ऐसे में ओमप्रकाश ने मोहनलाल को बड़े लड़के की शादी करवाने की बात कही। और कहा कि उसकी जानकारी में एक लड़की है जिसके माता-पिता गरीब है। आपको खाने पीने के 2 लाख रुपए देने होंगे उसके बाद शादी करवा दूंगा।

ऐसे में मोहनलाल झुंझुनू निवासी ओमप्रकाश के झांसे में आ गया। और उसे करीब 1.30 लाख रुपए दे दिए। और लड़की से मिलवाने के लिए कहा। लेकिन ओमप्रकाश ने कभी भी लड़की से नहीं मिलवाया और रोजाना नए - नए बहाने करता। जब मोहनलाल ने ओमप्रकाश को पैसे लौटाने के लिए कहा तो पहले तो ओमप्रकाश ने गलत बैंक चेक दे दिया। इसके बाद पैसे लौटाने से भी मना कर दिया। अब नीमकाथाना सदर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।