Sikar सीबीएसई टीम ने तीन स्कूलों की जांच की
Sep 4, 2024, 21:00 IST
सीकर न्यूज़ डेस्क, सीबीएसई से मान्यता प्राप्त शहर के तीन स्कूलों का मंगलवार को चक निरीक्षण किया गया। एसबीएसई टीम ने तीनों स्कूलों में स्टूडेंट की संख्या, उपस्थिति, फिजिकल वेरिफिकेशन के तथ्य जांचे। टीम ने ये निरीक्षण डमी स्कूलिंग के चलते किया है।
क्योंकि कई स्टूडेंट स्कूलों में एडमिशन लेकर कोचिंग इंस्टीट्यूट ज्वाइन कर लेते है। टीम ने रिपोर्ट तैयार कर सीबीएसई मुख्यालय भेजेगी । कोर्डिनेटर डॉ. बलवंतसिंह चिराना ने कहा कि तीन स्कूलों का औचक निरीक्षण करने की जानकारी है।