Sikar आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर निकाला मार्च

सीकर न्यूज़ डेस्क, आठ सूत्री मांगों को लेकर क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। विवेकानंद चौक से शुरू हुए मार्च में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकता-सहायिकाएं नारेबाजी करती हुई उपखंड कार्यालय पहुंची।
जहां एसडीएम बृजेश गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसके जरिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी का दर्जा और मानदेय की जगह वेतनमान देने, केवल महिला बाल विकास का ही कार्य देने, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एनटीटी की जगह कार्यकर्ताओं की योग्यता के अनुसार दर्ज देने, राज्य कर्मचारियों को देय सुविधाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी देने, महिला एवं बाल विकास विभाग में महिला सुपरवाइजर केवल कार्यकर्ताओं को ही लगाने, सेवानिवृत्त के समय पिछली सरकार द्वारा की गई घोषणानुसार तीन लाख रुपए की राशि देने और पेंशन लागू करने की मांग उठाई।
विरोध मार्च व प्रदर्शन में सुमन, संजू, शायर, संगीता, तारामणी शर्मा, सुनीता, सावित्री, सुमन डाबला, सजना देवी, मंजू, अनूप, किरण, अनिता, गीता, संतोष, राकेश, राजबाला, सरोज, आबिदा सहित अन्य शामिल हुई।