Aapka Rajasthan

Sikar कृषि विभाग की मेरी नीति मेरा हाथ के तहत किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

 
Sikar कृषि विभाग की मेरी नीति मेरा हाथ के तहत किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन 

सीकर न्यूज़ डेस्क, स्थानीय नगरपालिका परिसर में सोमवार को कृषि विभाग की मेरी पॉलिसी मेरा हाथ के तहत किसान संगोष्ठी का आयोजन वाइस चेयरमैन मनोज खंडेलवाल की अध्यक्षता में किया गया। वक्ताओं ने कृषि विभाग की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि किसान राष्ट्र विकास की धुरी है। उन्होंने किसानों के लिए सरकार द्वारा जारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाने का संदेश दिया। संगोष्ठी में पर्यवेक्षण अधिकारी उपनिदेशक आयुक्तालय जयपुर डॉ. रामदयाल यादव ने किसानों को फसल बीमा व पॉलिसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

सहायक निदेशक आयुक्तालय जयपुर जयकुमार, सहायक कृषि अधिकारी अजीतगढ़ सीताराम बुनकर ने फसल बीमा के महत्व के बारे में बताया। संगोष्ठी में कृषि पर्यवेक्षक चंद्रशेखर वर्मा, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक सुमन, यादु राज गोठवाल व बीमा कंपनी के जिला कोऑर्डिनेटर व तहसील कोऑर्डिनेटर मौजूद थे। इस संगोष्ठी में बड़ी संख्या में किसान शरीक हुए, इस दौरान 300 से भी ज्यादा पॉलिसी वितरण की गई।