Sikar आस्था की दीपशिखा को सीए फाउंडेशन में 275 अंक मिले
Jul 31, 2024, 22:49 IST

सीकर न्यूज़ डेस्क, आस्था कॉमर्स एकेडमी के विद्यार्थियों ने सीए फाउंडेशन में सफलता हासिल की है। निदेशक योगेश शर्मा ने बताया कि सीए फाउंडेशन में दीपशिखा सेजवानी ने 275 अंक प्राप्त कर संस्थान में टॉप किया है। कनिष्का अग्रवाल ने 262 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा शुभम पोद्दार व मुस्कान राजोतिया ने संस्थान स्तर पर तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त किया है।
इनके अलावा आर्ची खेतान, रिया चिरानिया, पायल सेजवानी, निशिता तोदी, लकी शर्मा व रेहान अहमद ने भी अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की है। परीक्षा में आस्था का परिणाम 43.47% रहा है। संस्थान निदेशक ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान में मिठाइयां बांटी गई तथा आतिशबाजी के साथ दिनभर जश्न का माहौल रहा।