Sikar में वरिष्ठ नागरिक परिवार संगठन की बैठक आयोजित
सीकर न्यूज़ डेस्क, वरिष्ठ नागरिक परिवार संगठन की मासिक बैठक रविवार को कचहरी परिसर में हुई। अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष प्रहलाद पारीक ने की। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर मेघसिंह दूलड़ ने कहा कि वर्तमान में अधिकांश युवा वर्ग हृदयाघात से ग्रसित हो रहा है। इसका मुख्य कारण अत्यधिक भागदौड़, अवसाद व अनियमित दिनचर्या है। इसमें बदलाव की जरूरत है। उन्होंने बताया कि बालिका शिक्षा के लिए उन्होंने इसी माह ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान शिवसिंहपुरा को एक लाख 3 हजार रुपए सहयोग राशि दी है।
प्रहलाद पारीक ने सहकारिता विभाग द्वारा संगठन के रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी तथा पेंशनर्स को 70 वर्ष पूर्ण होने पर 5% अतिरिक्त व क्रमिक वृद्धि देने के सरकार के निर्णय की सराहना की। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान निशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना, जिसके तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को पांच लाख तक निशुल्क इलाज मिलता है, को भी सराहनीय कदम बताया। इस दौरान विनोद कुमार महलावत, मदनलाल मीना, हनुमान सिंह आदि मौजूद थे।