Sikar जिले में सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष बाजौर ने की जनसुनवाई
Oct 1, 2024, 14:00 IST
सीकर न्यूज़ डेस्क, सैनिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन प्रेम सिंह बाजवा ने सोमवार को भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई की। आम लोगों की समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं के समाधान के आदेश दिए। बाजवा से आम लोगों ने सड़क, सैनिक कल्याण, पेयजल, गृह विभाग आदि से जुड़ी समस्याएं बताईं।
उन्होंने आम लोगों से कहा कि अगर उन्हें किसी तरह की कोई समस्या है तो वे उन्हें बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसी के तहत वे पार्टी कार्यालय में जनसुनवाई करते हैं। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।