Sikar पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन
Nov 29, 2024, 08:15 IST
सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर शहर के वार्ड 41 में पानी की समस्या को लेकर मोहल्ले के लोगों ने गुरुवार को जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उसमें पेयजल व्यवस्था को सुचारु कराने की मांग उठाई। जानकारी के अनुसार वार्ड में लंबे समय से पानी की समस्या है। कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया।
इसके बाद भी समाधान नहीं किया गया। पेयजल की ज्यादा समस्या गोगामेड़ी क्षेत्र व खातियों की गली में बनी हुई है। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ने मौके पर पहुंचकर समस्या का जायजा भी लिया, लेकिन समाधान नहीं हो सका। इस दौरान विभाग के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार ने जल सप्लाई को दुरुस्त करने सहित क्षेत्र में जल्दी ही ट्यूबवैल लगाने का भरोसा दिलाया।