Sikar ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण से बढ़ेगी शहर की खूबसूरती
सीकर न्यूज़ डेस्क, नगर परिषद के विकास कार्यों का मंगलवार को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने लोकापर्ण किया। इस दौरान श्री बोलता बालाजी मंदिर, एसटीपी द्वितीय फेज हाउसिंग बोर्ड, माधव सागर तालाब, नेहरू पार्क व मेला ग्राउंड और अंबेडकर भवन का लोकार्पण किया गया, जबकि अंबेडकर गेट व सांवली रोड का शिलान्यास किया गया।
इस दौरान माधोसागर तालाब पर हुए समारोह में यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा कि लोकापर्ण व शिलान्यास से ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण व सौंदर्यीकरण में चार चांद लगेंगे। परिसीमन के बाद आबादी अनुकूल रही तो सीकर नगर निगम भी जल्द बनेगा। रैवासा पीठाधीश्वर राजेंद्रदास महाराज ने मंदिर के बारे में कहा कि ये उत्तम साधना की सर्वोत्तम जगह है। सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि मंदिर की नक्काशी श्रीराम मंदिर अयोध्या के तर्ज पर बंसी पहाड़ के लाल पत्थर से की जाएगी।
श्रद्धालुओं को धार्मिक कार्यों के लिए बेहतर स्थान मिल सकेगा और इससे शहर के सौंदर्यीकरण व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बोलता बालाजी धाम की मूर्ति 95 साल पुरानी है जो अकाल राहत कार्य में तालाब खुदाई के दौरान निकली थी। इस दौरान सभापति जीवण खां भावुक हो गए। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, सीकर सांसद अमराराम, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल सिखवाल, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, समाजसेवी सुरेश अग्रवाल, महेश शर्मा, दिनेशगिरी महाराज, चन्द्रमादास महाराज, भाजपा नेता पवन मोदी, जिला परिषद सदस्य उर्मिला धायल, राधेश्याम पारीक, प्रदीप पारीक व राजेश सैनी सहित शहर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।