'पुलिस जिंदाबाद है' सीकर में पुलिस पर हमला करने वालों का निकला जुलूस, 44 हमलावरों पर कानूनी कार्रवाई शुरू

सीकर जिले के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़ टकनेत की डाला वाली ढाणी में बीती रात वांछित आरोपी महिपाल को गिरफ्तार करने गए पुलिस कर्मियों को बंधक बनाने तथा उन्हें छुड़ाने गए पुलिस दल पर बदमाशों द्वारा पथराव व मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार 13 आरोपियों का आज भारी पुलिस जाब्ते के साथ अजीतगढ़ कस्बे में जुलूस निकाला गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाकर पुलिस का उत्साहवर्धन किया। पुलिस ने अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास के नारे को सार्थक करने व अपराधियों को सबक सिखाने के लिए मुख्य बाजार में सभी आरोपियों का जुलूस निकाला। पुलिस ने जब सभी आरोपियों का जुलूस निकाला तो सुरक्षा की दृष्टि से अजीतगढ़, थोई, खंडेला, श्रीमाधोपुर, रींगस सहित करीब एक दर्जन थानों के थानाधिकारी, डीएसटी टीम, क्यूआरटी व आरएसी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। वहीं, सीकर एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा, नीमकाथाना प्रोबेशनर आईपीएस रोशन लाल मीना, श्रीमाधोपुर डिप्टी उमेश गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
हमले में 11 पुलिसकर्मी घायल
सीकर एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि अजीतगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है। अजीतगढ़ थाने की एक टीम वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी। जब पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपी के परिजनों, दोस्तों और पड़ोसियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिससे 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
44 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलने पर आसपास के इलाकों से पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामले में तुरंत 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।एडिशनल एसपी जोधा ने बताया कि मामले में 44 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा जांच के बाद जो नाम सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।