Aapka Rajasthan

Sikar पेयजल समस्या को लेकर लोगों ने सड़क पर किया प्रदर्शन

 
Sikar पेयजल समस्या को लेकर लोगों ने सड़क पर किया प्रदर्शन

सीकर न्यूज़ डेस्क, शहर में पेयजल किल्लत की समस्या बढ़ती जा रही है। आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को मजबूरन टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। परेशान लोग विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। कई बार जलदाय विभाग कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन भी कर चुके हैं। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। इसी तरह सोमवार को सीकर शहर के शीतला चौक के पास मोहल्ला कारीगरान व आसपास के लोगों ने पानी की समस्या बढ़ने पर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम होने के बाद आधे घंटे तक दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।

जाम के कारण वाहन चालक भी काफी देर तक फंसे रहे। वहीं कई वाहन चालकों को रास्ता बदलना पड़ा। हालात बिगड़ने लगे तो सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने लोगों को समझाया। इसके बाद जाम हटाया गया। मोहल्ले के राजेश व महिला गुलशन बानो ने बताया कि पिछले 20 दिनों से आसपास के कई घरों में पानी की समस्या है। हर दूसरे-तीसरे दिन खुद के खर्चे पर पानी के टैंकर मंगवाकर पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ रही है। इस बारे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है, इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।