सीकर में पंचायत परिसीमन गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा हमला, बोले 'गलत नहीं होने देंगे फिर चाहे ईंट से ईंट बजानी पडे'

सीकर न्यूज़ डेस्क - राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखंड कार्यालय के सामने कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे ग्राम पंचायतों और नगर पालिका वार्डों के परिसीमन का विरोध कर रही है. इसमें शनिवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाग लिया. धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार पर्ची के जरिए बनती है, इसकी कोई गारंटी नहीं है कि यह कभी भी बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में राजनीतिक दबाव में परिसीमन किया जा रहा है।
'गलत परिसीमन नहीं, चाहे ईंटें तोड़नी पड़ें'
लक्ष्मणगढ़ की ग्राम पंचायत और वार्डनों के परिसीमन को लेकर डोटासरा ने सीकर जिला कलेक्टर और लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दबाव में गलत परिसीमन नहीं होने दिया जाएगा, चाहे ईंटें तोड़नी पड़ें. डोटासरा ने कहा कि पर्ची की सरकार के मंत्रियों को भी यह एहसास होने लगा है कि पर्ची की सरकार कब बदलेगी. लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मानसी व नरोड़ा को परिसीमन के तहत नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने का विरोध करते हुए सीकर जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीना को ज्ञापन सौंपा गया।
सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी
बता दें कि इससे पहले भी ग्राम पंचायत मानसी व नरोड़ा के सैकड़ों ग्रामीणों ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में सीकर जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा था। लेकिन मांगों पर ठोस आश्वासन नहीं मिलने के कारण शनिवार को लक्ष्मणगढ़ उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें सरकार व जिला प्रशासन को बड़े आंदोलन की खुली चेतावनी दी गई है।