Sikar इलेक्शन वॉकथॉन में 10 हजार से ज्यादा छात्रों ने लिया हिस्सा

सीकर न्यूज़ डेस्क, लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता के तहत आज सीकर में वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत सीकर के एसके स्कूल खेल ग्राउंड से जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी, जिला परिषद सीईओ नरेंद्र पुरोहित सहित अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर की।
यह वॉकथॉन एसके स्कूल खेल ग्राउंड से शुरू होने के बाद बजरंग कांटा, दो नंबर डिस्पेंसरी, सूरजपोल गेट,जाट बाजार, कल्याण सर्किल होते हुए वापस एसके स्कूल के खेल ग्राउंड पर पहुंची। जहां स्टूडेंट्स को मतदान शपथ भी दिलाई गई।
इस मौके पर जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा ने कहा कि आज के इस वॉकथॉन में सीकर के कोचिंग, स्कूलों के 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल रहे। इसके साथ ही कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और खिलाड़ी भी इसमें शामिल रहे। सीकर के लोगों से अपील है कि वह लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।