Sikar के वार्ड 5 में एक माह से पानी की सप्लाई नहीं
सीकर न्यूज़ डेस्क, कस्बे के वार्ड 5 स्थित पुरोहित मोहल्ले में पिछले एक माह से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है, जिसके कारण लोगों को 500 रुपए में पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। मोहल्लेवासियों ने कई बार ग्राम पंचायत व जलदाय विभाग को समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई भी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है। समस्या का समाधान नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है। रामगोपाल सैनी ने बताया कि रानोली ग्राम पंचायत के पुरोहित मोहल्ले में एक माह से पानी की मोटर खराब है तथा वार्ड नंबर 10 हरनाथ सिंह की ढाणी में छह दिन से पानी की मोटर खराब है।
इसी प्रकार वार्ड नंबर 12 में एनएच-52 के पास तीन दिन से मोटर खराब है। समस्या को लेकर एक माह से लगातार जेई, एईएन, अधिशासी अभियंता व अधीक्षण अभियंता को फोन किया जा रहा है। लेकिन अधिकारी हर दिन बहाने बनाकर मामले को टाल देते हैं। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। ऐसे में गरीब लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। 30 से 40 स्थानों पर हैं लीकेज: जलदाय विभाग की पाइप लाइनों में करीब 30 से 40 स्थानों पर लीकेज हैं, जिसके कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है। इन लीकेज को ठीक करवाने के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है।
जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन: ग्रामीणों का कहना है कि समस्या को लेकर वे हर जगह भटक चुके हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। मजबूरन लोगों को अब आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने समस्या का जल्द समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।