Aapka Rajasthan

Sikar में 8 हजार से ज्यादा बिजली कनेक्शन लंबित

 
Sikar में 8 हजार से ज्यादा बिजली कनेक्शन लंबित

सीकर न्यूज़ डेस्क, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर आज एक दिवसीय दौरे पर सीकर आए। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में बिजली विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा के अतिरिक्त सांसद अमराराम,धोद विधायक गोरधन वर्मा, नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल,सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर भी मौजूद रहे।

सीकर सांसद अमराराम,धोद विधायक गोरधन वर्मा ने बिजली विभाग में पेंडिंग चल रहे एग्रीकल्चर बिजली कनेक्शन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा- जल्द ही रबी की फसल की बुवाई होने वाली है। जिले में आज भी जिले करीब 8 हजार से ज्यादा बिजली कनेक्शन पेंडिंग है। लोगों ने डिमांड राशि जमा करवा दी। इसके बावजूद भी लोगों को कनेक्शन नहीं मिल पाए हैं।

मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द कनेक्शन दिए जाए। इस पर बिजली विभाग के एसई अरुण जोशी ने जवाब दिया कि पहले तो अप्रैल में आचार संहिता के चलते लोगों को कनेक्शन नहीं मिल पाए। इसके बाद कनेक्शन दिए जा रहे हैं। 2025 में जुलाई से अगस्त तक सभी को कनेक्शन दे दिए जाएंगे।