Aapka Rajasthan

Sikar में गिरोह को हथियार सप्लाई करने आया बदमाश गिरफ्तार

 
Sikar में गिरोह को हथियार सप्लाई करने आया बदमाश गिरफ्तार

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर में हथियार सप्लाई करने आए एक बदमाश को जीणमाता थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राहुल मीना करौली के गांव गावड़ी मीणा का है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी यहां किसी गैंग को हथियार सप्लाई करने के लिए आया था।

जीणमाता थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी राहुल मीना को एक देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। राहुल पहले एक होटल पर भी फायरिंग कर चुका है। गश्त कर रही पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी राहुल भागने का प्रयास किया। लेकिन, घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया गया। तलाशी ली गई तो जेब में एक देशी कट्टा मिला। थानाधिकारी के अनुसार राहुल इलाके की स्थानीय अशोक सांसी गैंग को हथियारों की सप्लाई करता था। पूछताछ की जा रही है कि वह देशी कट्टा कहां से और किससे लेकर आया था।