RJS में सिलेक्ट हुई दूध बेचने वाले की बेटी, वीडियो में देखे कैसे करी तैयारी
सीकर न्यूज़ न्यूज़ !!! राजस्थान जूडिशियल सर्विस (RJS) भर्ती परीक्षा-2024 में सफलता पाने वालों की राहें आसान नहीं थीं। अभ्यर्थियों की कड़ी मेहनत और परिवार वालों के सहयोग ने इनका जज बनने का सपना पूरा किया है।
चूरू के रहने वाले डाॅ. परमा चौधरी 187 नंबर लाकर प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहीं। परमा ने कहा- 3 साल का बेटा जब रोता था तो बड़ा बेटा उसे संभालता था। बड़े को पता था कि माँ पढ़ रही है। अगर गड़बड़ी हुई तो माता-पिता ने जो सपना देखा है वह पूरा नहीं हो पायेगा. मैं इस सफलता का श्रेय अपने 7 वर्षीय बेटे को देता हूं। परमा के पति डाॅ. सुमित लांबा एक मैक्सिलोफेशियल सर्जन हैं। एक बिजनेसमैन की गर्भवती पत्नी ने 13-13 घंटे पढ़ाई कर आरजेएस में 46वीं रैंक हासिल की है। एक वकील की बेटी जज बनी, एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की पत्नी ने आरजेएस परीक्षा पास की।
रिजल्ट 27 अक्टूबर को जारी किया गया था
आरजेएस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 27 अक्टूबर को जारी किया गया था. पूरे प्रदेश में 222 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसमें 150 महिलाएं शामिल हैं. टॉप-10 में 9 बेटियों ने भी जगह बनाई है. बेटियों ने परिवार की सारी जिम्मेदारियां निभाते हुए अपनी लगन और मेहनत से अपनी काबिलियत का भी प्रदर्शन किया है।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!