Aapka Rajasthan

Sikar रींगस में जाट समाज के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

 
Sikar रींगस में जाट समाज के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

सीकर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में 20 नवंबर को होने वाले जाट समाज के सम्मेलन को लेकर जाट समाज पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र से अधिक से अधिक समाज बंधुओं के शामिल होने पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट हरीश चौधरी ने की।

बैठक में सरगोठ ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष सुरेंद्र बेनीवाल ने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए गांवों में जनसंपर्क किया जा रहा है।

समाजसेवी मुकेश निठारवाल ने बताया कि श्रीमाधोपुर, भारणी, मऊ, रींगस, महरोेली, सरगोठ आदि गांवों में पूरी टीम के साथ जनसंपर्क किया। एडवोकेट हरीश चौधरी ने बताया कि जाट समाज के स्नेह मिलन समारोह के दौरान जाट हॉस्टल जयपुर संस्थापक विजय पूनियां का 75 वां जन्मदिन भी मनाया जाएगा।

सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र बाटड़ ने बताया कि ओबीसी आरक्षण दिलाने में भी विजय पूनियां ने अहम भूमिका निभाई थी।

इससे पहले नरपत सिंह निठारवाल, तेजा सेना पूर्व जिलाध्यक्ष सांवरमल मुवाल, बलबीर थौरी, विजयपाल सिंह, सागरमल बलोदा व एडवोकेट राजेंद्र ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। संचालन एडवोकेट कैलाश चंद्र धायल ने किया। इस अवसर पर मुकेश कुमार निठारवाल, शंकर लाल बलोदा, अजय चाहर, सुनिल बगड़िया सहित जाट समाज के अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे।