Aapka Rajasthan

Sikar श्रीमाधोपुर में किसानों की आय बढ़ाने पर हुई बैठक

 
Sikar श्रीमाधोपुर में किसानों की आय बढ़ाने पर हुई बैठक 

सीकर न्यूज़ डेस्क, श्री करण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के अन्तर्गत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कृषि विज्ञान केन्द्र अरनिया में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. सुदेश कुमार निदेशक विस्तार शिक्षा निदेशालय जोबनेर ने की। बैठक में राजस्थान के 8 कृषि विज्ञान केन्द्रों धौलपुर, भरतपुर, अलवर, टोंक, सीकर, दौसा, अजमेर, जयपुर, नीमकाथाना आदि ने गत माह की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए आगामी माह की कार्ययोजना प्रस्तुत की।

डॉ. सुदेश कुमार ने सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा गत माह में किए गए कार्यों की समीक्षा की तथा आगामी माह में किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आरके दुलड़ ने सभी विभागाध्यक्षों का स्वागत करते हुए नवीन भवन, कृषि छात्रावास तथा केन्द्र द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। वैज्ञानिक डॉ. महेश चौधरी ने केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान किसानों की आय बढ़ाने की विभिन्न तकनीकों पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेश चौधरी ने किया।