Sikar Court के सभागार में लगी भयंकर आग, जलकर राख हुए दस्तावेज़ और फर्नीचर सहित महत्वपूर्ण सामान

सीकर न्यूज़ डेस्क - सीकर कोर्ट परिसर के सभागार में बुधवार दोपहर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में जिला न्यायालय के सभागार में रखा फर्नीचर व अन्य सामान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि असली कारण जांच के बाद ही सामने आएगा।
मौके पर पहुंचे तमाम अधिकारी
आग लगने की सूचना मिलते ही सीकर कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में अधिवक्ता व आम लोग जमा हो गए थे। सीओ सिटी प्रशांत किरण भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ सिविल डिफेंस व नगर परिषद के अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे। हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया और कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल पुलिस टीम घटना की जांच में जुटी हुई है।